संवाददाता,घाटमपुर। नगर के पचखुरा मोहल्ला निवासी गुड़िया यादव पत्नी स्व.विमल कुमार ने बताया कि उनके यहां बंद पड़े घर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने सूटकेश में रखे सोने चांदी के जेवरात, 32 एमएम पिस्टल, मैंकजिन, दो हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए है। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मी देवी पत्नी स्व विनय कुमार के यहां छत में लगा जाल तोड़कर घर में घुसे चोर यहां से बक्से का ताला तोड़कर लगभग छ लाख की कीमत के जेवरात समेत 8 हजार रुपए की नगदी, प्रेस, खाने पीने का सामान, शैंपू, क्रीम चोरी कर ले गए है। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले सर्वेश पुत्र ज्ञान सिंह के यहां ताला तोड़ा लेकिन यहां हाथ कुछ नहीं लगा है। इसके बाद चोर सूटकेश और समान लेकर बगल से निकले बंबा में फेंककर फरार हो गए पड़ोसियों ने बंद पड़े तीनों घरों के ताले टूटे देखे तो फोनकर उन्हें घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने तीनों घरों में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। सूचना के बाद घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। हालाकि पुलिस के हाथ कुछ फिंगर प्रिंट लगे है। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने डॉग नेक्सन के जरिए खोजबीन की। डॉग नेक्सन तीनों घरों के बाद लगभग पांच सौ मीटर दूर बंबा की ओर गया। पहले डॉग नेक्सन जैतीपुर रोड की तरफ गया। इसके बाद डॉग नेक्सन वापस बंबा की ओर गया फिर रुक गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है। कि चोर रोड की तरफ से आए और बंबा की ओर से निकले हैं।
देखे फोटो।