थाना दिवस में अचानक पहुंचे कानपुर पुलिस कमिश्नर

0
41
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर। महाराजपुर थाना दिवस में पहुंचे पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण किया। महाराजपुर थाने में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में करीब एक दर्जन से अधिक शिकायतें आईं। जिनमें मौके से दो निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए।इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर देखा। कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को अपना काम ईमानदारी से करने की सलाह दी है। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। थाने में आयोजित समाधान दिवस में आए फरियादियों को गुड़ खिलाया व शीतल जल पिलाकर उनकी समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि उन्होंने महाराजपुर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को अपना काम निष्पक्ष और ईमानदारी से करने के निर्देश दिए हैं। आगंतुकों व पीड़ितों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। महाराजपुर थाने में शनिवार को आयोजित थाना दिवस में करीब एक दर्जन से अधिक शिकायतें आईं। जिनमें मौके से दो निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here