पुलिस और मीडिया के बीच सहजीवी संबंध होता है. दोनों संस्थाओं के लक्ष्य समान होते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी प्राथमिकताएं अलग-अलग होती हैं. पुलिस और मीडिया के बीच के कुछ काम ये रहे,पुलिस और मीडिया को अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना होता है,पुलिस, मीडिया के ज़रिए जनता से जुड़ती है और बातचीत करती है पुलिस, मीडिया के ज़रिए जनता को प्रत्यक्ष माध्यम उपलब्ध कराती है, ताकि वह गवाहों की तलाश कर सके,पुलिस, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने समुदाय से सहायता लेती है पुलिस, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपनी छवि को समाज के सामने सशक्त और निष्पक्ष दिखाती है.
पुलिस, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपनी गतिविधियों, गिरफ्तारियों, बरामदगी वगैरह की जानकारी सार्वजनिक करती है.
पुलिस, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपराधियों पर नज़र रखती है,पुलिस, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके समुदाय से जानकारी इकट्ठा करती है.
पुलिस, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके गुमशुदा लोगों या वांछित संदिग्धों के बारे में जानकारी मांगती है।