सड़क हादसे में शिकार हुए नव युवक ने ईलाज के दौरान पीजीआई में ली अंतिम साँस

0
51
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।चाँदपुर थाना क्षेत्र के आलोक कुमार दुवेदी पुत्र सत्यनारायण दुवेदी उम्र 28 वर्ष निवासी मेढ़ापाटी अपने निजी वाहन से 2 जनवरी को गृह कार्य से निकला था तभी घाटमपुर में अचानक ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसका ईलाज कानपुर हैलट में चल रहा था।शुक्रवार को अचानक स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने लखनऊ पीजीआई के लिए रिफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान पीजीआई में आलोक की मौत हो गयी।स्वजनों व परिजनों को युवक की मौत की सूचना मिलते ही रोते बिलखने लगे।मृतक का शव घर पहुँचा तो सैकड़ा की संख्या में लोग परिवार सहित स्वजनों को ढांढस बंधाते दिखे!अंतिम संस्कार में गांव के सैकड़ो ग्रामीणो की आँखे नम नजर आयी।

मृतक फाइल फ़ोटो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here