एक साथ तीन अजगर देख,लोगों में दहशत का माहौल

0
42
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर के मजरा बीजनखेड़ा में राजकुमार के नलकूप के पास स्थित यूकेलिप्टस में किसान को एक साथ तीन अजगर दिखाई दिए अजगर की सूचना से कुछ ही देर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, सूचना पर स्थानीय पुलिस एवम वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अजगर झाड़ियों में घुस गए सर्च अभियान के बाद भी अभी तक अजगर नही पकड़े गए लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फोटो।नव हिन्दुस्तान पत्रिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here