अधिवक्ताओं ने मनाया 1848 में पहला स्कूल खोलने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली फातिमा शेख की जयंती

0
45
Oplus_131072

फतेहपुर।आज दिनांक 09-01-2025 को बुद्ध पार्क कलेक्ट्रेट फतेहपुर के पास महान समाज सुधारक, भारत की पहली मुस्लिम महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले और पहली महिला शिक्षिका देश के वंचित शोषित तबके के लिए शिक्षा की अलख जगाने वाली माता सावित्री बाई फुले की सहयोगी और उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने वाली और 1848 में पहला स्कूल खोलने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली फातिमा शेख की जयंती पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाई गयी मनाई गई जिसका आयोजन मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने किया इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन जनपद फतेहपुर के अध्यक्ष गया प्रकाश दूबे, महामंत्री जितेंद्र सिंह गौतम, पूर्व महामंत्री आशीष गौड़, पूर्व महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह, श्रवण गौड़ सिंह, सुरेश यादव, श्री राम पटेल, वजाहत हुसैन, चन्द्र पाल मौर्य, अजलाल फारूकी, ललित तिवारी कमरुद्दीन खान, माया देवी, अलफिसा खान, रूही अंसारी, छाया देवी, बौद्ध प्रिय गौतम, मोहम्मद फैजान, अब्बास, एजाज, सतेन्द्र प्रजापति, अमरेंद्र सिंह, एहसान अहमद एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता मालती देवी, प्रकाश अम्बेडकर, गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, अहमद फारूकी, मैसर अब्बास, नूरुल हक सहित सैकड़ों की संख्या में एडवोकेट व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here