कानपुर। श्री लखदातार सेवक फाउंडेशन(पंजी) के तत्वावधान में श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन द ब्रिज होटल में किया गया। जहां पर बाबा का दिल्ली के पुष्पों से भव्य श्रृंगार कराया गया साथ ही छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया। इस अवसर पर अलग-अलग शहर से आए भजन गायकों ने समा बांध दिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष इशांत गुलजानी महामंत्री मोहन सक्सैना कोषाध्यक्ष आकाश व फाउंडेशन के अन्य लोगों ने बताया कि लखदातार सेवक फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कराता आया है बाबा श्याम की कृपा से इस वर्ष भी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ जहां पर हजारों की संख्या में भक्ति सम्मिलित रहे।
उन्होंने कहा कि जो भी भक्त बाबा खाटू श्याम से अपनी मनोकामनाएं मांगता है उनकी हर इच्छा पूरी होती है बता दें कि नववर्ष के उपलक्ष में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था जहां पर भक्तों ने भी सम्मिलित होकर दर्शन कर भजनों का आनंद उठाया।