बस ट्रक ऑटो ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग आरटीओ ने की बैठक

0
111
Oplus_131072

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में 8वें दिन संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक एवं प्रर्वतन अधिकारियों द्वारा समस्त बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारी के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजन कार्यालय में किया गया।
बैठक में आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने सभी बस, ट्रक, ऑटो, ई रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु आग्रह किया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यालय में आने वाले समस्त व्यक्तियों लगभग 500 लोगों को भी सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट, स्टीकर तथा बैनर आदि देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार प्रसार करने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से आरटीओ प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज भास्कर, कहकशां खातून, पीटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत समस्त प्रर्वतन अधिकारियों के साथ-साथ विकास श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन, देव गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन देवेंद्र पाल मंडल प्रभारी कानपुर नगर एवं अन्य समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here