कानपुर। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कानपुर आरटीओ मण्डल (प्रशासन) राकेन्द्र कुमार सिंह व आरटीओ मण्डल (प्रवर्तन) श्रीमती विदिशा सिंह ने राजकीय आईआईटी के बाहर वाहन चालको को फूल देकर यातायात नियमो का पालन करने की अपील की।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन आरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन अधिकारियों ने सडक सुरक्षा के लिए सडको पर चलने वाले वाहन चालको को जहां फूल देकर उनको जागरूक किया तो वही यातायात नियमो का पालन करने की अपील भी की। आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में कोहरा बढ़ जाने से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है जिनसे बचने के लिए वाहनो की फॉग लाइट और बैक लाइट को ठीक रखे ताकि पीछे और सामने आने वाले वाहनो को पता चल सके जिससे दुर्घटना होने से बचाव हो सकता है। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे, शराब पी कर वाहन न चलाए, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, रेड सिंगनल पर जरूर रूके ताकि वाहन टकराव होने से बचा जा सके। वहीं आरटीओ प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह ने कामर्शियल वाहनो में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगा कर चलने को कहा साथ ही जिन्होंने हेलमेट नही पहना हुआ था उन्हें फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन बहुत बहूमूल्य है इसका विशेष ध्यान रखे क्यों कि घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है।
