CDO ने किया दो ब्लाकों का किया निरीक्षण,परिसर में मिली घास,गंदगी देख लगाई फटकार, बीडीओ को साफ सफाई कराने के दिए निर्देश

0
51
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।तहसील दिवस में लोगों की समस्या सुनने के बाद कानपुर सीडीओ ने घाटमपुर ब्लॉक, पतारा ब्लॉक का निरीक्षण किया है।परिसर में मिली और गंदगी देख बीडीओ को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई है। इसके बाद वह वापस कानपुर रवाना हो गई। कानपुर सीडीओ दीक्षा जैन शनिवार को घाटमपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में लोगों को समस्याएं सुनने पहुंची। इसके बाद उन्होंने घाटमपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, समेत उपस्थित रजिस्टर देखा। ब्लॉक परिसर में उन्हें गंदगी फैली दिखाई दी। जिसे देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद वह पतारा ब्लॉक पहुंची यहां परिसर में घास उगी हुई थी। साथ में परिसर के बाउंड्री वॉल पर लगी होर्डिग फटी थी। जिसपर उन्होंने बीडीओ चंद्रमणि को साफ सफाई कराने के साथ होर्डिग को सही तरह से लगवाने की बात कही है। इसके बाद वह कानपुर रवाना हो गई। कानपुर सीडीओ दीक्षा जैन ने निरीक्षण के दौरान घाटमपुर व पतारा ब्लॉक में गंदगी देखी। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह में साफ सफाई कराने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द दोनो ब्लॉक का निरीक्षण करेगी। दोनों ब्लॉक में साफ सफाई मिलनी चाहिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here