राठ डिपो परिचालक द्वारा बुजुर्ग महिला को पीटकर बस से उतारने के मामले में डीएम के निर्देश पर परिचालक का रूट बंद

0
31
Oplus_131072

हमीरपुर। राठ थाना क्षेत्र में एक परिचालक ने बुजुर्ग महिला के साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि उसे और उसके बेटे को बस से धक्का देकर उतार दिया। आरोप है कि महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। यह घटना तब हुई जब महिला और उसके बेटे धर्मपाल बस में सवार हो रहे थे। परिचालक के इस व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय लोग महिला को कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस में लिखित तहरीर दी।

बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की पीड़ा को देखकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और तुरंत महिला को पुलिस थाने लेकर पहुंचे। कोतवाली में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। राठ डिपो के इस परिचालक की अभद्रता से प्रभावित होकर, हमीरपुर के जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के आदेश पर राठ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस के परिचालक के खिलाफ कार्यवाही की। सहायक प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से परिचालक धीरेन्द्र शिवहरे को रूट ऑफ़ कर दिया। आदेश में यह भी कहा गया कि परिचालक अगले आदेश तक रूट ऑफ़ रहेगा। यह कदम प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here