उन्नाव।भारत उन्नयन समिति (पंजीकृत NGO) तथा कमलावती रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन (पंजीकृत NGO) के संयुक्त सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन मानस को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। उक्त दोनों सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को “निःशुल्क चिकित्सा शिविर” के आयोजन किए जा रहे हैं दोनों संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से अब तक
उन्नाव शहर के अतिरिक्त कई गांवों में शिविर लगाए जा चुके हैं आज उन्नाव जनपद के ब्लॉक – बिछिया के ग्राम – जरगांव में विशाल “निःशुल्क चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन के वरिष्ठ डॉ० एस०के०वर्मा,डॉ० प्रवीण निगम,डॉ० आर०के०पटेल,डॉ० ए०के०रावत,डॉ० आंचल वर्मा प्रमुख रूप से आमंत्रित किए गए थे। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान पंकज त्रिवेदी एवं पूर्व प्रधान सोने लाल ने फीता काट कर किया। शिविर में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत उन्नयन समिति के संस्थापक/प्रदेश महा सचिव शैलेन्द्र पाण्डेय,”प्रदेश अध्यक्ष” देवेश प्रताप सिंह,”प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य” विकास गुप्ता,”जिला उपाध्यक्ष” हरीश शुक्ला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कमलावती रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोगी सूरज सिंह,हरि वर्मा,श्रेयांश यादव,दीपक कुशवाहा,विशाल चौधरी समाज सेवी राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।