कानपुर।महापौर जी मेरे पार्क में झूले लगवा दीजिए महापौर जी हमारे इलाके में यही एक इकलौता पार्क है। जिसकी बाउड्री गिरने के करीब है और पार्क में कोई झूला भी नहीं है जिससे हम सभी बच्चों को खेलने में बहुत दिक्कत होती है..आप हमारे पार्क में झूले लगवा दीजिए* ये कहना था कक्षा 4 में पढ़ने वाली श्रेया, रिया, दिव्यांशी और रीना कनौजिया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली है ये सभी छात्राएं अपने हाथों से लिखी शिकायत पत्र लेकर आंबेडकर पार्क चुन्नीगंज पहुंची तो महापौर ने तत्काल अपर आयुक्त मोहम्मद आवेश और उद्यान अधीक्षक को निर्दश देते हुए कहा कि इस पार्क को 15 दिन के अंदर फिर से दोबारा बनवाकर रंगाई पुताई और यहां पर झूले भी लगवा दें। महापौर ने यह भी कहा कि वो इस पार्क का उद्धाटन इन्हीं बच्चों के हाथों से करवाएंगी। जिस पर वहां पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
महापौर द्वारा आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत कुल 33 समस्याएं आईं जिनमें से 11 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। जिन समस्याओं का समाधान किया गया उनमें से ज्यादातर गंदगी, नाली भराव,लाइटिंग से संबंधित समस्याएं थी।
महापौर ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए नगर निगम से संबंधित सभी समस्सयाओं का समाधान भी किया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग वो खुद कर रही हैं।
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को वार्ड 4 स्थित अहिराना चौराहा ग्वालटोली में समाधान शिविर लगाया जाएगा।