कानपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष का आयोजन हरिहर नाथ शास्त्री भवन खलासी लाइन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी (IRS), प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त यूपी (वेस्ट) एवं उत्तराखंड, सह अतिथि शिवदान सिंह भदोरिया आयकर आयुक्त (एडमिन एंड टीपीएस), सह अतिथि आर के गुप्ता, आयकर आयुक्त (I&CI) एवं सह अतिथि मनीष मिश्रा,मुख्य आयकर आयुक्त सेंट्रल मुंबई उपस्थित हुए।
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन कानपुर का यह उत्सव इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अतिथि के रूप में बुलाकर किया जाता है। यह कार्यक्रम संघ के पूर्व अध्यक्षों के संयोजन से संपन्न हुआ जबकि संघ के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं संघ के सभी मेंबरों एवं इनकम टैक्स डिपार्मेंट के अधिकारियों को व्यक्त किया।
इस वर्ष नव वर्ष पर संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्ति भरे गीतों का सभी मेंबरों और अधिकारियों ने भरपूर आनंद उठाया। वही सभी पदाधिकारी,अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मेंबरों द्वारा हमारे मुख्य अतिथि एवं सह अतिथियों का पुष्प, माला एवं शाल पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं वंदन और अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी ने समस्त पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर सदस्यों का आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया एवं उनके साथ उपस्थित आयकर आयुक्त (एडमिन और टीपीएस) शिवदान सिंह भदोरिया, आर के गुप्ता आयकर आयुक्त (INCI) ने भी संघ के कार्यों की सराहना एवं आमंत्रण का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि ने इस वर्ष संघ के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम के सराहना की और अपने आधिकारियों को भी यह आश्वत किया कि संघ के साथ मिलजुल कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कितबा के समर्पित एवं दूरदर्शी अध्यक्ष नरपत जैन ने की एवं बैठक के सफल समन्वयन में महासचिव शैलेश शर्मा ने विशेष दक्षता का प्रदर्शन किया। सभापति सांस्कृतिक समिति दीपक कपूर ने भी नव वर्ष पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि और सह अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में संघ के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी सी शुक्ला, शैलेंद्र सचान,मुकेश श्रीवास्तव, शरद शेखर श्रीवास्तव, आशीष जौहरी, जगदीश जायसवाल, प्रवीन अग्रवाल, प्रदीप द्विवेदी, राजीव मेहरोत्रा, अतुल मेहरोत्रा, अक्षय गुप्ता, राजेश मेहरा, बी एल द्विवेदी, डी एस सिन्हा, प्रदीप रायजादा, नवीन भार्गव, दीप कुमार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, शैलेश शर्मा,अंकुर गोयल आदि लोग मौजूद रहे।