संवाददाता,घाटमपुर। धरमपुर बंबा में हाइवे किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार ट्रक डंपर में पीछे से घुसा। हादसे में ट्रक चालक समेत तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को घर भेज दिया। पुलिस ने पीएनसी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से किनारे करवाया है। हमीरपुर जिले के कुछेछा निवासी ट्रक चालक मुंशी लाल 50 ने बताया कि वह मौरंग लोड ट्रक लेकर घाटमपुर से लखनऊ जा रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास पहुंचते ही अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े डंपर में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक मुंशीलाल सहित डंपर चालक फतेहपुर के वीसाही गांव निवासी आकाश कुमार, समेत क्लीनर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएनसी की एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को घर भेज दिया। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन बुलाकर हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।