डर्टी पार्टियों में शराब व शबाब के लिए मनचले युवकों की लग सकती है भीड़,पुलिस ने नकेल कसने को कसी कमर,नये वर्ष में नकली शराब बेचने को तैयार माफिया,आबकारी को सुस्त कार्रशैली में करना होगा सुधार

0
30
Oplus_131072

फतेहपुर। वर्ष 2024 की विदाई और नए वर्ष 2025 के आगमन की तैयारी जनपद फतेहपुर में भी जोरो से चल रही है। अधिकतर लोगों ने तय कर लिया हैं वो किस तरह नए वर्ष आगमन को सेलिब्रेट करेंगे। कुछ लोग जहाँ तीर्थ स्थलों में जाकर अपने-अपने इष्टदेवों की प्रार्थना कर नए वर्ष की शुरुआत करने के मूड में है तो वहीं कुछ लोग शराब-शबाब का भोग व हुल्लड़ कर नए वर्ष की शुरुआत करने के मूड में लग रहे है। इसके लिए जनपद की कई होटल्स, ढाबों और गेस्ट हाउसों के मालिकों ने चोरी छिपे डर्टी पार्टियों के आयोजन की तैयारी कर ली है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इन डर्टी पार्टियों में जनपद व गैर जनपद से बार-बालाओं को आने के लिए बुक कर लिया गया है, तो वहीं शराब के बकार्डी, व्हिस्की, स्कॉच, वोदका, रम या बियर सहित कई अन्य तरह के स्पेशल ब्रांडों की व्यवस्था भी की गई है। गुपचुप तरीके से आयोजित हो रही इन डर्टी पार्टियों को लेकर कुछ युवा खासे उत्साहित नजर आ रहे है। ऐसे कार्यक्रमों में हुड़दंग न हो सके इसके लिए जिले की पुलिस को इन डर्टी पार्टियों पर शिकंजा कसना होगा। हालांकि डर्टी पार्टियां आयोजित न हो सके, इसके लिए पुलिस कमर तो कसे हुए है, पर आसान नही लग रहा है। इसके लिए जिले के खुफिया तंत्र को अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि शहर क्षेत्र में ही कई होटल्स ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी कर चुके हैं। वहीं जहानाबाद का अपनी रंगरलियों के लिए चर्चित एक ढाबा भी अपने ग्राहकों के लिये स्पेशल करने के मूड में है। क्षेत्रीय सूत्र बताते हैं कि शराब-शबाब के बन चुके इस अड्डे पर फूहड़ डांस के आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। वहीं जिले के सुस्त आबकारी विभाग को नए वर्ष की पार्टियों में ज्यादा शराब की खपत को देखते हुए एक्टिव होने की जरूरत है, क्योंकि जनपद के मलवा, कल्याणपुर, औंग, ललौली थाना, बिंदकी, बकेवर, किशनपुर व राधानगर क्षेत्रों में पहले भी नकली शराब की खपत होती रही है। जिसमें मलवा थाना क्षेत्र तो नकली शराब के मामले में दशकों से चर्चित रहा है। इस बार भी नए वर्ष में शराब की खपत को देखते हुए कई शराब तस्करों ने बाहरी राज्यों तक से सस्ती अवैध शराब की स्मगलिंग करा कर जनपद में बिक्री करा कर लाखो कमाने की तैयारी कर ली है। इसलिए शराब के शौकीनों को भी इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि नए साल की मस्ती कहीं जानलेवा न साबित हो जाए, तो वही ऐसी घटनाएं घटित न हो, इसके लिए आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को भी बिक रही नकली शराब पर नकेल कसना होगा इसके लिए ध्यान देना होगा कि बिक रही शराब कहीं नकली तो नहीं है जिसे लोग खरीद कर पी रहे हैं। वहीं पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों के दौरान हंगामा करने वालों पर सख्ती से पेश आने। संवेदनशील स्थान चिन्हित कर उन पर नजर रखने। क्षेत्रीय सूत्रों को भी सक्रिय करने। शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here