सुमेरपुर,हमीरपुर। ग्राम मुंडेरा की एक महिला ने अपने दबंग जेठ पर उसके हिस्से के मकान में ताला डालकर उसे बेघर कर देने का आरोप लगाते हुए जेठ के खिलाफ जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता वसुदेइया पत्नी राकेश प्रजापति निवासी ग्राम मुंडेरा ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि लगभग 20 वर्ष पूर्व आपसी सहमति से पंचायतनामा के जरिए पारिवारिक मकान का बंटवारा हुआ था, जिसमें सभी भाई अपने-अपने हिस्से में निवास कर रहे थे। किंतु उसके दबंग जेठ ने उनके हिस्से के मकान पर जबरन ताला डाल दिया, जिससे उसका परिवार को बेघर होकर दर दर भटकने को मजबूर है, गरीबी हालत में उसका परिवार कस्बा सुमेरपुर में मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है। पीड़िता ने डीएम को अवगत कराया कि वह गरीब और असहाय महिला हैं, और उनके दबंग जेठ ने उनकी दयनीय स्थिति का अनुचित लाभ उठाते हुए उन्हें घर से बेदखल कर दिया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने से उनका परिवार भारी कष्ट झेल रहा है। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में वसुदेया ने डीएम उनके हिस्से का मकान दिलाने की गुहार लगाई है।ताकि उसका परिवार सकून से जीवन जीवन जी सकें।