मौदहा,हमीरपुर।सर्दियों के सीजन में विगत वर्षों की तरह इस साल भी नगरपालिका की ओर से रात्रि में ठहरने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था पूरी हो गई हैं हालांकि अभी तक रैन बसेरे में आधा सैकड़ा से अधिक यात्री भी ठहर चुके हैं जबकि अधिकारी हर रात रैन बसेरे का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
कस्बे के मीरातालाब के निकट बने नगरपालिका के रैन बसेरे में हर साल बाहर से आने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाती हैं जो इस साल भी सर्दियों के शुरू में ही की जा चुकी थीं।लेकिन जब सर्दी का प्रकोप शुरू हुआ तो यात्रियों ने रैन बसेरे का रुख करना भी शुरू कर दिया है।नगरपालिका की ओर से रैन बसेरा मैं दस बैडो जिनमें पांच महिलाओं और पांच पुरुषों के लिए लगाए गए हैं।साथ ही यात्रियों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए रूम हीटर के साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।इतना ही नहीं मौसमी बीमारियों को देखते हुए फर्स्ट एड बाक्स भी मौजूद है।जबकि नायब तहसीलदार, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी लगातार रात में रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे हैं।इस सम्बंध में रैन बसेरा के केयर टेकर छेदीलाल ने बताया कि अगर अभी तक आधा सैकड़ा से अधिक यात्री ठहर चुके हैं और अगर कभी यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तो हमारे पास अतिरिक्त बैड हैं जो लगा दिए जाते हैं और उनके ओढने बिछाने की भी व्यवस्था है फिर भी अगर जरूरत पड़ी तो टैंट का नम्बर है फोन कर देते हैं तो आ जाता है बाकी अधिकारी लगातार आकर निरीक्षण करते हैं।