राठ। कस्बे मे कोतवाली के सामने खाली पड़ी आबकारी विभाग की जमीन मे कुछ लोगो ने अवैध कब्ज़ा करके दुकान खोलकर पैर जमा लिए है। मजे की बात यह है की अवैध कब्ज़ा धारियों पर स्थानीय प्रशासन बहुत मेहरवान है। नगरवासियो मे दबी जुबान पर चर्चा है की अवैध कब्ज़ा किये दुकानदार साहब की बड़ी खुशामद करते है जिसके चलते उन पर कोई कार्यवाही अमल पर नहीं लाई जाती। ठीक इसके अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने फरमान जारी किया था की अवैध कब्ज़ा धारियों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कब्ज़ा हटाने और कब्ज़ा धारियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। लेकिन हमीरपुर प्रशासन इसके ठीक विपरीत कब्ज़ा किये लोगो पर अधिकारियो पर मेहरबानी की चर्चा खुलेआम कस्बे मे चोरहा, चौराहे चल रही है। वही जानकारों की माने तो एक दर्जन से अधिक लोग कब्ज़ा करके दुकाने रखे है जिन पर लाइट का मीटर भी नहीं लगा है लेकिन बिजली सभी दुकानों पर चोरी करके जलाई जा रही है। जब लाइट के सम्बन्ध मे अधिशाषी अभियंता राठ से बात करनी चाही तो उनका कॉल नहीं उठा। अब देखना यह है की आखिर स्थानीय प्रशासन और विधुत विभाग इन पर क्या कार्यवाही करती है यह आने वाला समय ही बताएगा।