इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं फन फेयर का हुआ भव्य आयोजन

0
33
Oplus_131072

कानपुर। हीरा लाल पटेल इंटरनेशनल स्कूल जरौली में वार्षिकोत्सव एवं फन फेयर का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश सचान ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

विद्यालय के संस्थापक हीरा लाल पटेल की उपस्थिति में छात्रों ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देते हुए स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राकेश सचान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह उनकी प्रतिभा और उत्साह देखकर बहुत प्रसन्न है तथा छात्रों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं भी दिया। इस समारोह में छात्रों ने अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न राज्यों के एतिहासिक इमारतों और प्रसिद्ध स्थलों के नमूनों के द्वारा प्रस्तुत किया, जिसको देखकर सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जबकि विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत एवं नाटक आदि प्रस्तुत किया जिसमें झांसी की रानी नाटक ने सभी का मन मोह लिया तथा सभी को देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत कर दिया।जबकि उपस्थित बच्चों और अभिभावकों ने कई खेल भी खेले और ईनाम जीते। जिसमें कूपन द्वारा लकी ड्रा भी निकाले गए तथा छात्रों और अभिभावकों ने कई बड़े पुरुष्कार भी प्राप्त किया।
तत्पश्चात इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि प्रोफेसर डा० सीपी.सचान वैज्ञानिक एवं पूर्व डीन कृषि विश्वविद्यालय ने भी छात्रों की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता खन्ना ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें सभी छात्रों की प्रतिभा पर गर्व है तथा यह समारोह छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की मेहनत और समपर्ण के कारण ही सफल हुआ है।
इस अवसर पर हीरा लाल पटेल, अरूण पटेल,प्रशांत पटेल, अनवेश सिंह उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here