कानपुर। शनिवार को शास्त्री संघस्थान, छोटा सेन्टर पार्क, शास्त्री नगर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-कानपुर पश्चिम भाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10:30 बजे कीट गया। किया गया। लगाए गए शिविर में सामान्य चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, दवाईयां आदि निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर में डॉ० पी. एन. शुक्ला, डॉ अमित पोरवाल, डॉ० सौरभ सिंह (निदेशक शश्री रामलला आरोग्य धाम हास्पिटल), डॉ० यशोवर्धन सिंह, डॉ० विकास प्रजापति, प्रिया कटियार, सूरज कुमार आदि चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया तथा सलाह और दवाईयां दी। शिविर में प्रमुख रूप से भाग संघचालक डॉ० बी.एस. चन्देल जी, नगर संघचालक , राजेन्द्र , प्रान्त सेवा प्रमुख अमीर , विभाग सेवा प्रमुख नन्हकू , भाग सेवा प्रमुख अवधेश , नगर कार्यवाह प्रेम नारायण , शाखा कार्यवाह मनोज शुक्ला, आनन्द दीक्षित (पंकज) नगर प्रचार प्रमुख समेत अन्य कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।