स्कूल में एलुमनाई मीट “रेट्रोवैलीज़”का हुआ भव्य आयोजन

0
32
Oplus_131072

कानपुर। द जैन इंटरनेशनल स्कूल में एलुमनाई मीट “रेट्रोवैलीज़”का आयोजन किया गया। जिसमें 2010 से 2017 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत क्रिकेट मैच से हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गीत, नृत्य, और विभिन्न मनोरंजक खेलों ने माहौल को जीवंत बना दिया। डी.जे.डांस ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इस छात्र पुनर्मिलन में पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल जीवन की यादों को ताजा किया और अपने सुखद अनुभवों को साझा किया। प्रिंसिपल दीपा सिंह ने अपने प्रेरणादायक भाषण में सभी का स्वागत करते हुए उन्हें स्कूल की निरंतर सफलता में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रशांत शुक्ला और शिवानी बाजपेई द्वारा किया गया जिसके लिए पूर्व छात्रों ने इस आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता की इच्छा भी व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here