ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
32
Oplus_131072

राठ,हमीरपुर। तहसील क्षेत्र में संचालित एक मौरंग खदान से बिना रॉयल्टी वाले ओवरलोड ट्रकों के तेज रफ्तार आवागमन से परेशान क्षेत्र के इकठौर गांव के आधा सैंकड़ा से अधिक ग्रामीणों , महिलाओं और बच्चों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से इन ओवरलोड ट्रकों की निकासी पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालक दबंग है अनेकों बार प्रदर्शन करने के बावजूद उक्त लोगों पर प्रशासन कार्यवाही करने से डरता है।

बताते चलें कि झांसी जनपद से एक खदान मोती कटरा संचालित है। उक्त खदान से बालू के ट्रकों की निकासी हमीरपुर जनपद की राठ सीमा से है। ये मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक बहुत ही तेज रफ्तार से निकलते हैं जिससे क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। आज क्षेत्र के इकठौर गांव के करीब आधा सैंकड़ा ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने ट्रकों का रास्ता रोककर जोरदार प्रदर्शन किया और खदान बंद कराने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। स्कूली छात्रा पलक ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से उसे स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि स्कूल मुख्य सड़क पर स्थित है और ट्रक भी वहीं से निकलते हैं। वहीं दूसरी छात्रा उपासना ने बताया कि उन्हें सड़क पर चलने से अब डर लगता है। दिन रात मकान हिलता है और ट्रक चलते रहते हैं। वो डर में स्कूल जाती हैं। ग्रामीण धर्मेंद्र ने बताया कि मोती कटरा खदान से बिना रॉयल्टी के ओवरलोड ट्रक निकलते हैं। गांव के लोगों के द्वारा अनेकों बार प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन स्थानीय प्रशासन उनकी नहीं सुनता। उनके गांव में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। प्रशासन को शिकायत की गई है बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब बड़ा सवाल यहां ये उठता है कि प्रशासन अनेकों बार हुए प्रदर्शन के बावजूद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता है। क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी राठ अभिमन्यु कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खनिज का मामला है वो कुछ नहीं कहेंगे फिर भी उन्होंने पत्राचार कर दिया है। मामले की जानकारी कराएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here