संवाददाता,घाटमपुर।नौबस्ता थानाक्षेत्र के गांव भूरे पुरवा निवासी 32 वर्षीय किसान चुन्नू पुत्र श्यामलाल अपने 38 वर्षीय साथी पिंटू पुत्र शिवनरायन के साथ बाइक से माधवबाग़ बाज़ार जा रहे थे। जैसे ही दोनों ओरियारा चौराहे के आगे पहुंचे तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मारी तभी बाइक चला रहा युवक चुन्नू हाइवे में सिर के बल जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठा पिंटू हाइवे के दूसरी तरफ गिरने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी भेजा जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनो को घटना की सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक मृतक चुन्नू हेलमेट हाथ में फंसाए हुए था,जैसे ही वो हाइवे में गिरा तो उसके सिर पर गंभीर चोट आई सिर से ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अगर चुन्नू हाथों की जगह सिर पर हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
