संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र गांव सरदेपुर निवासी अरविंद यादव 25 मानसिक रूप से बीमार रहता था। युवक का उपचार कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार दोपहर युवक घूमते टहलते कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर पहुंच गया। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घाटमपुर थाने में घटना की सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के परिजनो को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसका उपचार कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।