स्वामित्व योजना लांच होने से पूर्व की गई प्रेस वार्ता

0
67
Oplus_131072

हमीरपुर।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हमीरपुर में स्वामित्व योजना ग्रामीण आबादी की भूमि का अधिकार पत्र प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी के संबंध में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की गई। इस प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरौनी लॉन्चिंग का कार्यक्रम तय किया है जिसमें पूरे जनपद हमीरपुर में जहां पर कल 636 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष अब तक 440 ग्रामों में घरौनी निर्माण का कार्य संपादित किया गया है अब तक कुल डिजिटल घरौनी कार्ड निर्माण में जनपद में कुल 127880 प्रॉपर्टी कार्ड तैयार किए गए हैं जिसमें तहसील हमीरपुर में 33880 मौदहा में 44950 राठ में 25377 तथा सरीला में 23673 निर्मित किए गए हैं। 27 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम में जनपद में आज 42 ग्रामों में जिनमें तहसील हमीरपुर के 24 ग्राम मौदहा के 9 ग्राम राठ का एक ग्राम तथा तहसील सरीला आठ ग्राम में डिजिटल घरौली का वितरण किया जाएगा। जिसमें तहसील हमीरपुर में 3833 मौदहा में,409 राठ में,124 तथा सरीला में 1855 घरौली जनपद की कुल 6221 घराेनियों का वितरण किया जाएगा।इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक,राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद,सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने वर्तमान जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, विजय पांडे,कुलदीप निषाद, आशीष पालीवाल,नवेंद्र सिंह, रोहित शिवहरे,जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव व कृष्ण कुमार विश्वकर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here