सृजन एक सोच ने प्रतियोगिता करा मेधावियों का किया सम्मान

0
44
Oplus_131072

राठ,हमीरपुर। सामाजिक क्षेत्र में बीते एक दशक से तमाम सामाजिक कार्य कर रही संस्था सृजन एक सोच द्वारा राठ के सत्कार वाटिका में उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 गांवों के लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत व विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका राठ के अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभंकर बुधौलिया ने शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि सृजन क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्य करती है जिसके लिए वह उन्हें शुभकामनाएं देती हैं। अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी मदद होगी वो सृजन को मुहैया कराने का प्रयास करेंगी। उनके सामाजिक कार्य सराहनीय हैं।

संस्था के आपरेशन हेड विनय गुप्ता ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उनकी संस्था समय समय पर आयोजित करती रहती है। जिससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्र व छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है साथ ही उन्हें मौका मिलता है। कि वह आगे तक जाए। संस्था के शिवांक श्रीवास्तव में संबोधित करते हुए सृजन के सामाजिक कार्य गिनवाए साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी तिवारी ने किया। इस दौरान रवि गुप्ता, रामेंद्र शुक्ला, प्रतीक सोनी, उमेश गुप्ता, सुयश भानु शिवहरे , अनामिका बुधौलिया सहित सृजन के कार्यक्रम संयोजक प्रशांत चौरसिया, गोविंद, ओम , नीलेश, महेंद्र, प्रतीक्षा,मनीष, पूजा,अतुल,निखिल, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here