मौदहा,हमीरपुर।26 दिसंबर मौदहा तहसील के तमाम पटलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता संघ का क्रमिक अनशन गुरुवार को सातवें दिन जारी रहा तो वहीं तहसील प्रशासन ने इधर-उधर भटकने आम जनमानस को तहसील से संबंधित प्रमाण पत्रों के लिए सुविधा मुहैया कराने हेतु एकल खिड़की की व्यवस्था की है।
बताते चलें कि मौदहा तहसील में एसडीएम व तहसीलदार से जुड़े तमाम पटलों में तैनात कर्मचारियों पर धन उगाही एवं भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए मौदहा बार ने बीते उन्नीस दिसंबर से क्रमिक अनशन शुरू किया था जोकि गुरूवार को सातवें दिन भी जारी रहा है। गुरुवार को वकीलों ने तहसीलदार व एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही इस आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। गुरुवार को सौरभ तिवारी एड. एवं अशोक कुमार प्रजापति एड. क्रमिक अनशन पर बैठे। वहीं सात दिनों से जारी अनशन में कोई सक्षम अधिकारी अनशन स्थल पर वकीलों से वार्ता करने नहीं पहुंचा है। इधर तहसील से संबंधित ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण प्रमाण पत्र,माइके की रिपोर्ट,फसल सत्यापन रिपोर्ट, हिस्सा प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए भटकते आम जनमानस को सुविधा मुहैया कराने हेतु तहसील परिसर में एकल खिड़की खोल दी गई है।साथ ही इस सुविधा का प्रचार प्रसार तहसील क्षेत्र में गांव गांव किया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह में इस एकल खिलाड़ी की सुविधा शुरू की गई है। तहसील से बनने वाले तमाम तरह के प्रमाण पत्र व आख्याएं यहां से पांच दिन के भीतर मिलेंगी।यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है।इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य लोगों को दलालों के शोषण से बचाते हुए सुशासन का भरोसा दिलाना है।