एक दिवसीय विशाल सत्संग समारोह का किया गया आयोजन

0
26
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम बरुआ घाट बाजार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र बांगरमऊ द्वारा बीते बुधवार को एक दिवसीय विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजयोग केंद्र बिल्हौर कानपुर की ब्रम्हा कुमारी कौशल्या बहन ने आत्मा और परमात्मा के परिचय का ज्ञान कराया। उन्होंने बताया कि मैं एक चेतन शक्ति आत्मा हूं और मेरा रूप ज्योति विंदु स्वरूप है।
ग्राम निहाली खेड़ा निवासिनी जिज्ञासु रामेश्वरी के आग्रह पर आयोजित सत्संग समारोह में ब्र.कु. कौशल्या बहन ने बताया कि मैं आत्मा शांत स्वरूप हूं और मेरा पिता परमात्मा शांति का सागर है। इस पंच भौतिक शरीर के अंदर जबतक आत्मा है, तबतक शरीर चेतन अवस्था में है और जब आत्मा शरीर से अलग हो जाती है, तब इस शरीर को अर्थी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जो कर्म बार-बार किया जाता है, वहीं संस्कार बन जाता है और मृत्यु के बाद संस्कार ही साथ जाता है।
राजयोग केंद्र बिलग्राम हरदोई की संचालिका ब्र.कु. पूनम बहन ने बताया कि आत्मा में मन, बुद्धि और संस्कार तीन शक्तियां होती हैं। आत्मा को सदैव सुख, शांति, प्रेम और आनंद प्राप्त करने की जिज्ञासा रहती है। चूंकि परमपिता परमात्मा सुख, शांति, प्रेम और आनंद का सागर है। इसलिए इन चारों की प्राप्तियों के लिए आत्मा का संबंध परमात्मा से जोड़ना है। बांगरमऊ केंद्र संचालिका ब्र.कु. सरला बहन ने समारोह का संचालन करते हुए बताया कि स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन संभव है। ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू को अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को से पुरस्कृत किया जा चुका है। फतेहपुर चौरासी इंटर कालेज के पूर्व शिक्षक मोहनलाल शास्त्री ने कहा कि विश्व में यही एकमात्र संस्था है, जहां परमात्मा पर शोधकार्य निरंतर जारी रहता है। ब्रम्हा कुमार भाई चेतन प्रताप ने कहा कि दिव्य दृष्टि, दिव्य चक्षु और दिव्य ज्ञान परमात्मा के सिवा और कोई नहीं दे सकता।
समारोह समाप्ति के बाद आयोजक रामेश्वरी बहन द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। समारोह में भंते दिव्यानंद, बरुआघाट ग्राम प्रधान रामनिवास, महेश फौजी, गोपी रस्तोगी, ब्रजेश द्विवेदी,
नरेंद्र यादव, रमेश कनौजिया,
सरस कटियार, कैलाश कटियार, बलवीर सिंह, रामदास यादव, हरि स्वरूप, अरुणा सिंह, किरण गुप्ता, उमा कनौजिया, कमला गुप्ता,गोमती यादव, राम औतार, अरुणा, माधुरी, रामशंकर, रामपाल, उमा गुप्ता, किरन गुप्ता व रामसनेही आदि सहित हजारों जिज्ञासु शामिल रहे।

फोटो, नव हिन्दुस्तान पत्रिका।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here