संवाददाता,घाटमपुर।मंगलपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी गोविंद ने बताया कि उनकी पत्नी प्राची डेढ़ वर्षीय बेटे सूर्यांश को लेकर घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी बब्लू सिंह के यहां ननिहाल घूमने आई थी। घर पर सभी अपना अपना काम कर रहे थे। इस दौरान घर के आंगन में डेढ़ वर्षीय सूर्यांश खेल रहा था। मासूम खेलते खेलते पानी भरे टप के पास पहुंचा और पानी भरे टप में डूब गया। परिजनो ने जब मासूम को काफी देर तक नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। इसी बीच पानी भरे टप में डूबा मासूम देखा तो आनन फानन निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया,जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। घटना के से दुखी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने फोनकर बेटी के ससुराल में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ससुरालीजन बिना पुलिस को सूचना दिए मासूम के शव लेकर चले गए है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी,लेकिन पिता मासूम के शव को लेकर अपने गांव मंगलपुर निकल गए थे।
फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका
