खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, परिजनो ने सिलेंडर निकाल कर हाइवे पर फेंका, पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने बुझाई आग,आधा घंटे तक ठहरा यातयात

0
36
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी कमाल पुत्र शहीद मोहम्मद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनके घर कानपुर सागर हाइवे के किनारे स्थित गांव जहांगीराबाद में बुधवार शाम को वह घर पर खाना बना रहे थे। तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर को जलता देख, उन्होंने सिलेंडर को घर के बाहर निकालकर हाइवे पर फेंक दिया। हाइवे पर बीचों बीच सिलेंडर जलता को जलता देख दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड ने सिलेंडर में लगी आग पर पाया काबू,आग बुझने के बाद हाइवे से सिलेंडर को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान घाटमपुर की ओर जगन्नाथपुर और कानपुर की ओर टेनापुर मोड़ तक वाहनों की कतार लग गई। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है। हाइवे का यातायात सामान्य कराया गया है।

फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here