संवाददाता,घाटमपुर। बुधवार 25 दिसंबर को कानपुर मुख्यालय से सजेती थाना पहुंचे आईपीएस अरुण कुमार ने थानाध्यक्ष कमलेश राय के साथ थाना क्षेत्र के हाइवे किनारे दुर्घटना बाहुल्य चिन्हित स्थानों आनूपुर मोड़, दुर्गा मोड़, सजेती,गुजेला आदि स्थानों में सघन जांच कर होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं का जायजा लिया और कुछ चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के दिशा निर्देश दिए, दुर्घटना बाहुल्य चिन्हित स्थानों के विषय पर जब सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय से बात की नव हिंदुस्तान पत्रिका से साझा करते हुए सुझाव देकर बताया कि क्षेत्र की बड़ी आबादी के लोग नवयुवक तहसील घाटमपुर अपनी रोजी रोटी व अपने निजी कार्यों के लिए कानपुर व घाटमपुर के लिए प्रस्थान करते हैं जिसमें कुछ ग्रामीणांचल के लोग एक ही बाइक से आपस में पेट्रोल में साझा कर तीन लोग सवार हो कर निकल पड़ते हैं! और जल्दबाजी के चक्कर में बड़े वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं क्षेत्र में ज्यादातर बाइक से ही दुर्घटनाएं होती हैं! सात ही उन्होंने सुझाव दिया कि अगर घाटमपुर से दुर्गा मोड़ तक सरकारी बस सेवा शुरू हो जाय तो क्षेत्र की हाइवे मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका
