विद्यालय में स्मृति 2024 कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
37
Oplus_131072

कानपुर। बर्रा स्थित आर०एस०एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज में स्मृति 2024 का कार्यक्रम लाजपत भवन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी सांसद, सत्यदेव पचौरी पूर्व सांसद, एस.के अवस्थी कुलपति छत्रपति साहू जी महराज कानपुर, भूपेश अवस्थी भगवान परशुराम महासभा के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी एवं विद्यालय के प्रणेता स्व० राधेश्याम मिश्रा जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक कौशल किशोर दीक्षित द्वारा करते हुए तथा विद्यालय के अध्यक्ष वी० के मिश्रा ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अब लौट के चले के माध्यम से बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया। जबकि UKG के छात्र छात्राओं ने सुपर हीरो के जादू कारनामों को करके सभी को मनमोहित कर दिया।
इसी श्रृंखला में छात्राओं द्वारा रानी पद्मावती के जौहर का प्रदर्शन करके सभी को आकर्षित किया। छात्रों ने गुजराती और पंजाबी कार्यक्रम की प्रस्तुति से संभागर में चार-चादं लगा दिए। तथा साथ ही अधिक अंक पाने वाले सभी स्कूलों व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं प्रथम तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में रुपये 2100 एवं रुपये 1100 का चेक देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।
कार्यक्रम दौरान रोली त्रिपाठी उप प्रधानाचार्या,जूली सिंह,प्रतिमा रचना,आरती,गौरव शर्मा,राजीव दत्ता,एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लगन से कार्यक्रम किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here