कानपुर।ओला इलेक्ट्रिक जो भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी के नाम से जानी जाती है,कंपनी ने बड़े पैमाने पर ईवी अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता के चलते 3,200 से भी ज्यादा नए स्टोर्स को श्याम नगर कानपुर में लॉन्च किया।
जिसमें सर्विस सुविधाओं के साथ कंपनी ने टियर-1 और टियर-2 शहरों के अलावा छोटे छोटे कस्बों और तहसीलों तक अपनी पहुंच को बड़ी गहराई से बढ़ाया है। इस विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सेविंग वाला स्कूटर अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा कर दिया है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भविष अग्रवाल ने बताया कि हमने जो वादा किया था,उसे पूरा कर दिखाया है।
भारत के ईवी के सफर में आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि हमने अपने नेटवर्क का विस्तार हर शहर, हर कस्बे और हर तालुका तक कर दिया है। हमारे नए स्टोर्स, जो सर्विस सेंटर्स के साथ जुड़े हैं, उन्होंने ईवी खरीदने और उसे इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। साथ ही ग्राहक अपने नजदीकी नए ओला स्टोर पर जाकर एस1 एक्स पोर्टफोलियो पर लगभग 7,000 रूपये तक की फ्लैट छूट का लाभ भी प्राप्त होगा। इसके अलावा ग्राहक 18,000 रूपये तक के अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं,जिसमें कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रूपये और 6,000 रूपये के मूवओएस लाभ शामिल हैं।लिमिटेड-एडिशन ओला एस1 प्रो सोना: ओला एस1 प्रो सोना को नेटवर्क के बड़े विस्तार के सुनहरे मौके पर लॉन्च किया गया है।
यह असली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। यह ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग ओला सोना कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर इस प्रीमियम लिमिटेड-एडिशन स्कूटर को घर ले जाने का बेहतरीन मौका पा रहे हैं।
इस मौके पर माजिद खान जोनल सेल्स मैनेजर,अली नवाज खान, मोहित यादव, अमित तिवारी आदि मौजूद रहे।