प्रदेश भर में निपुण परीक्षा में जनपद हमीरपुर ने प्राप्त किया चौथा स्थान

0
30
Oplus_131072

हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के परिषदीय विद्यालयों में 27 व 28 नवम्बर को निपुण एसेसमेंट परीक्षा (NAT) • आयोजित की गई जिसमें 967 प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक एव कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 में पंजीकृत 101203 छात्रों में से 89804 छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा दी गई। परीक्षा में छात्र-छात्राओं का परख ऐप के माध्यम से उनके लर्निंग आउटकम का पता लगाना था। उक्त परीक्षा परिणाम में जनपद हमीरपुर को प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद हमीरपुर के 35 प्रतिशत विद्यालय A+ रैंक, 46 प्रतिशत विद्यालय में A रैंक और लगभग 10 प्रतिशत विद्यालयों ने B रैंक को प्राप्त किया है। 54 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने A+ रैंक प्राप्त की, ३२ प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने A रैंक और लगभग 10 प्रतिशत छात्र छात्राओं नें B रैंक को प्राप्त किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं की मॉक परीक्षा कराने और कमजोर छात्राओं को रेमेडियल क्लास के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया । गत वर्ष इस परीक्षा में जनपद की रैंक 39 थी। इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस आर जी., ए० आर०पी०, प्रधानाध्यापकों एव शिक्षक गणों को बधाई दी और विभागीय दायित्वों के ससमय निर्वहन, शैक्षिक गुणवत्ता के माध्यम से बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में पढ़ने वाले 2 लाख बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरन्तर “परिश्रम के लिए प्रेरित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here