विद्यालय परिवार ने मनाया दीवान शत्रुघ्न सिंह का जन्मोत्सव

0
44
Oplus_131072

राठ,हमीरपुर। बुंदेलखंड केसरी दीवान शत्रुघ्र सिंह के 124वें जन्म दिवस पर जीआरवी इंटर कालेज में आयोजित समारोह में लोगों ने दीवान शत्रुघन सिंह, रानी राजेंद्र कुमारी, लक्ष्मी प्रसाद पाठक की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विद्यालय के प्रबंधक कर्नल प्रेमप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया समेत अनेक लोगों, बच्चों वे शिक्षकों ने दीवान साहब, रानी राजेंद्र कुमारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जीआरवी इंटर कालेज में आयोजित समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। छात्राओं ने सरस्वती वंदना सरस्वती मां शारदे शारदे वंदना प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हर्षित त्रिपाठी ने लोक गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान गरबा गीत, भवानी देश भक्ति गीत आदि बच्चों द्वारा मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य धुन्नू लाल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे प्रमोद सिंह गौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायन सिंह दादा, विद्यालय के अध्यक्ष रामलखन गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण दत्त भटनागर, उपप्रबंधक सूरजन सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सत्यम सोनी एडवोकेट, साबिर मुहम्मद, सुरेंद्र भटनागर, सुभाष चंद्र आर्य, चंद्रशेखर मिश्रा समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here