मौदहा,हमीरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कोचिंग संस्थान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने अलग अलग विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसपर अध्यापकों ने छात्रो को पुरस्कृत भी किया।
कस्बे के मोहल्ला हैदरगंज भुईयां रानी स्थित रयान कोचिंग इंस्टीट्यूट में बुधवार को सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे कोचिंग के आठवीं एवं नौवीं कक्षा के दर्जनों छात्र छात्राओं विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा आठ के मुशर्रत और उमान ने वर्षा के पानी की बचत पर प्रदर्शनी बनाई, सानिया व इनायत ने वायुमंडल की परतो पर आधारित प्रदर्शनी बनाई, रेहान खान व मोहम्मद हुजैफ ने सोलर सिस्टम पर आधारित प्रदर्शनी बनाई इसी तरह दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, ज्वालामुखी, वायुमंडल, चंद्रयान, जल बचाओ अभियान आदि पर आधारित प्रदर्शनी बनाई। जिसके बाद प्रदर्शनी देखने पहुंचे अध्यापको को छात्रों ने अपने द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से व्याख्यान किया, जिसपर अध्यापकों ने छात्र छात्राओं की जमकर सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं कोचिंग संचालक फरीद अहमद उर्फ बाबू जी सर ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर कोचिंग के छात्रो ने विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी बनाई है जिसके बाद छात्रो को प्रोत्साहित करते हुए उनको पुरूस्कार भी दिया गया। इस दौरान मास्टर नसीम आलम, नजमुद्दीन, मुफ्ती सलमान, आमिर खान, मोहम्मद अहमद, ओवैश अहमद सहित समस्त कोचिंग स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।