महाराजा बिजली पासी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।अपना दल एस जनपद द्वारा अवध क्षेत्र के महा सम्राट महाराजा बिजली पासी जी की जयंती विधानसभा बांगरमऊ के हरदोई रोड स्थित कानपुर पब्लिक इण्टर कॉलेज में समय लगभग 12:00 बजे धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने महाराजा बिजली पासी जी सहित अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यशकाई डॉo सोनेलाल पटेल जी एवं संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ मंडल एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जी ने बताया कि अवध क्षेत्र के महाराजा जी का साम्राज्य बारह किलों के बीच में गिरा हुआ था उन्होंने किलों की मदद से अनेक राजाओं को लोहे के चने चबवा दिए उसमें से खास कन्नौज के राजा जयचंद से कई बार युद्ध हुआ परंतु जयचंद ने आल्हा और उदल की मदद से पीछे से वार करके महाराजा जी को धराशाई कर दिया। ऐसे साहसी एवं निडर हृदय सम्राट महाराजा का इतिहास सुनहरे पन्नों में हमेशा अमर रहेगा। जयंती के अवसर पर एवं अमरेश पटेल जी के जन्मदिन पर केक काटकर सभी को मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम को सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष कौशल गुप्ता, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल आर्य एवं जिला महासचिव सुधांशु कटियार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष विनोद कटियार तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने किया। मुख्य रूप से बंसीलाल अर्कबंसी जिला उपाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच, जोन अध्यक्ष बलवंत पटेल, कुंवर पाल आर्य जिला सचिव, कमल किशोर कटियार, जागेश्वर शर्मा, जगन्नाथ प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here