अज्ञात बस ने बाइक में मारी टक्टर तीन दोस्तो में दो की हुई मौत एक हुआ गंभीर रूप से जख्मी

0
36
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात मिनी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दो की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही सीएचसी में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुँच गए। परिजनों में कोहराम मच गया ।तीसरे घायल को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताते है कि घटना के शिकार हुए लोग जिम सेंटर से जिम करने के बाद वहां से निकलकर बाइक से टहल रहे थे। तभी घटना हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मालूम हो कि बांगरमऊ के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी आयुष गुप्ता (18) पुत्र जयप्रकाश गुप्ता, ईशान गुप्ता (16) पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी नगर के लखनऊ रोड, और सलमान उर्फ कल्लू (25) पुत्र कमरुद्दीन निवासी मोहल्ला गोंडा टोला तीनो साथी रविवार की शाम को जिम करने के लिए गए थे। वहां से जिम करने के बाद एक बाइक पर बैठकर हरदोई उन्नाव मार्ग पर बाइक से टहलकर वापस घर जा रहे थे। तभी किरन पेट्रोल पंप के निकट किसी अज्ञात मिनी बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना में तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने ईशान गुप्ता और सलमान को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। जबकि तीसरा साथी आयुष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व मोहल्ले के सैकड़ो लोग बांगरमऊ अस्पताल में जमा हो गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here