उन्नाव। आज प्रेस वार्ता कर निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरती वाजपेई ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का सदन में जिस तरह से अपमान हुआ है वह बहुत ही निंदनीय है। गृहमंत्री अमित शाह को उसके लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हम गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग करते हैं।
उन्होंने बताया कि कल सबह 11:30 बजे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय उन्नाव को दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता में आशीष त्रिपाठी, कृष्ण पाल सिंह यादव, कमल तिवारी,राजीव रत्न राजवंशी,ओम पांडे,युसूफ फारूकी,अगम देव सिंह,अशोक अवस्थी,तन्मय श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा,शाश्वत बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।