कच्ची बस्ती में चल रहे पाठशाला के लिए गद्दे किये गए भेंट

0
26
Oplus_131072

कानपुर। महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा गोविन्द नगर कच्ची बस्ती में चल रहे पाठशाला के लिए गद्दे भेट किए गए।

पाठशाला का नियमित रूप से संचालन कर रहे विनीत कुमार गौतम व उनकी पूरी टीम ने कुछ दिन पहले विनय सेन को पाठशाला में बुलाया था जिनके द्वारा यह देखा गया कि वहां पर उपस्थित 30 से 40 बच्चे कारपेट पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे तो हमें महसूस किया कि इनको बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। जिसके पश्चात संचालक मण्डल पदाधिकारी को अविलम्ब अवगत कराया गया जिसमें सभी लोगों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दी से बचाव हेतु पाठशाला में गद्दे की व्यवस्था करनी चाहिए जिसके बाद विनीत कुमार गौतम को बुलवाकर छह गद्दे भेंट किया और यह भी कहा गया कि आप को अगर कोई भी जरूरत होती है तो कमेटी द्वारा पाठशाला के लिए बच्चों की मदद करने हेतु कमेटी निरंतर प्रयास करेंगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश हजारिया, स्वरूप,मुन्ना पहलवान,अशोक भारती,बबलू खोटे, मुन्ना हजारिया, श्री कांत, विनोद कुमार एडवोकेट, बृजेंद्र मकोरिया, नीरज,अमन गौतम, प्रतिभा चौधरी, आरती,दीप शिखा, मीरा,नेहा,विनय सेन आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here