संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव,पुलिस जाँच में जुटी

0
37
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।चाँदपुर थाना क्षेत्र के सैंठी गांव के बाहर नीम के पेड़ में रस्सी से लटका मिला 40 वर्षीया युवक का शव गांव बाहर युवक का शव नीम के पेड़ में लटकते देख पूरे गांव में खबर पाते ही सनसनी मच गयी सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए।जानकारी के अनुसार बता दे की मृतक युवक सुशील पुत्र स्व रामशंकर ग्राम मांझेपुर थाना जाफरगंज का निवासी है।परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर रस्सी से लटकता देख मृतक की माँ भाई,पत्नी फफक फफक कर घण्टो रोते बिलखते रहे मृतक के भाई सुरेश कुमार ने नजदीकी थाने में लिखित शिकायत देकर बताया है की सुशील सुबह करीबन 9 बजे गन्ना प्लांट जाने को कहकर निकला था।देर शाम तक घर न पहुँचने पर खोजबीन करते हुए प्लांट में पता किया तो पता चला रोज की भाँति रात्रि तक घर लौटे गे।लेकिन जब सुबह होते ही सूचना मिली की सुशील सैंठी गांव के बाहर खेत पर खड़े एक नीम पर रस्सी के सहारे लटका है।पीड़ित ने शिकायत देकर घटना की जाँच कर कार्रवाही की मांग की है।घटना की सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना से सम्बंधित चाँदपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।लिखित शिकायत के आधार पर जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here