उन्नाव।उमरा के मुकद्दस सफर पर जाने वाले इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ मक्का मदीना की उमरा यात्रा के लिए लोग लगातार प्रस्थान कर रहे हैं। जनपद की नगर पंचायत रसूलाबाद के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी व उनके बड़े भाई समाजसेवी मोहम्मद मूसा अंसारी शनिवार की देर रात को उमरा के लिए मक्का मदीना रवाना हुए। इस मौके पर उन्हें विदाई देने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ लगी रही। उन्होंने फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें उमरा यात्रा के लिए रवाना किया।
उमरा की मुकद्दस यात्रा पर जाने वाले नईमुद्दीन अंसारी व उनके बड़े भाई मोहम्मद मूसा अंसारी को विदा करने आए नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी इजहार खां गुड्डू ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और उसके रसूल ने मुझे उमरा के लिए बुलाया है। बस जल्द ही मक्का मदीना शरीफ पहुंचने की तमन्ना है। वहां इबादत कर मुल्क, समाज व परिवार के लिए खूब दुआएं माँगनी है। इस मौके पर इजहार खां गुड्डू, समाजसेवी फजलुर्रहमान, रिफाकत अली, शीबू पत्रकार, अजीजुद्दीन अंसारी, मोइनुद्दीन खान, शमसुद्दीन खान, नौशाद खान, सोहेल खान, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, मारूफ खान, रशीद खान, हाशिम खान, इशरत अली, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, मोहम्मद इस्माइल अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।