अति पिछड़ा मुस्लिम जोगी समाज की बैठक हुई

0
33
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) में अति पिछड़ा मुस्लिम जोगी समाज की एक बैठक हुई। जिसमें इस समाज के पिछड़ेपन को दूर करने, शिक्षा पर विशेष जोर देने के साथ ही इस समाज को भी देश की मुख्य धारा से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया।

अति पिछड़ा मुस्लिम जोगी समाज की बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता व समाजसेवी फजलुर्रहमान ने कहा कि हमारा समाज आर्थिक, सामाजिक, व राजनीतिक स्तर पर काफी पिछड़ा है। उत्तर प्रदेश सहित देश भर में काफी बड़ी तादाद में इस समाज के लोग रहते हैं। लेकिन इस समाज में शिक्षा व एकता की कमी के कारण यह आज भी भारी उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने सरकार से इस समाज के पिछड़ेपन को दूर कर देश की मुख्य धारा से जोड़ने की मांग की। छपरौली बागपत से आए जोगी समाज के नेता नसीरुद्दीन उस्मानी ने कहा कि आज हर समाज व बिरादरी के लोग तरक्की कर रहे हैं लेकिन मुस्लिम जोगी समाज आज भी बद से बदतर स्थिति में है। उन्होंने इस समाज को जगाने व जागरूक करने के लिए अपने विचार रखे। बुजुर्ग नेता व समाजसेवी हबीबुलरहमान बाबूजी ने अपने संबोधन में एक नारा दिया कि “आधी रोटी खाओ- बच्चों को जरूर पढ़ाओ”। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के इस समाज का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने शिक्षा के साथ ही सामाजिक स्तर को भी सुधारे जाने पर विशेष जोर दिया। और जोगी समाज का भी एक टाइटल (उपनाम) सर्वसम्मत से रखें जाने की बात रखी। इस मौके पर शब्बीर बाबू, अब्दुल कादिर कव्वाल, इसाक, कय्यूम, मुनीर अहमद, आशिक अली, चांद अली, रियासत अली मुल्लाजी, नफ़ीसुल, सरताज अली, जान मोहम्मद, मोहम्मद इशाक आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here