उन्नाव।भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम पर राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं धूमधाम से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन्नाव जनपद के विभिन्न महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं ने निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम अटल जी एवं सुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः तान्या ( राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा), निखिल (इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ ) एवं शिवम (राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा ) ने प्राप्त किया। “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं” पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में क्रमशः शिवम व निवेदिता (राज. महाविद्यालय गोसाई खेड़ा) ने प्रथम तथा द्वितीय एवं निखिल (राज. महाविद्यालय बांगरमऊ ) ने तृतीय स्थान सुरक्षित किया। “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में निखिल (राज. महाविद्यालय बांगरमऊ ) प्रथम तथा निवेदिता व अमन (राज. महाविद्यालय गोसाई खेड़ा ) क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव, डॉ ज्योति बाजपेई, डॉ प्रियंका गौड़, डॉ पूनम चौहान, श्री अरुण कुमार एवं अन्य ने सहभाग किया। कार्यक्रम के अंत में समारोहक डॉ सुनीता रावत ने इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ से पधारे अतिथि श्री दिग्विजय नारायण व सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।