एस डी एम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

0
27
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ तहसील कार्यालय सभागार में आज शनिवार को उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर कुल 60 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें सिर्फ 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका।

तहसील समाधान दिवस की बैठक में सबसे अधिक 25 शिकायती पत्र राजस्व विभाग से संबंधित पंजीकृत किए गए। इनमें मात्र 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। इसके अलावा पुलिस 13, विकास विभाग के 06, खाद्य एवं रसद के 05, विद्युत 03 तथा अन्य विभागों से संबंधित 08 शिकायती पत्र पंजीकृत हुए। बाकी शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण न हो पाने के चलते इन्हें जल्द निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिए गए।
वहीं नगर के स्टेशन रोड के लगभग एक दर्जन निवासियों ने सम्पूर्ण समाधान में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दो वर्ष पहले स्टेशन रोड के किनारे नगर पालिका परिषद द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था। जिसमे अब आगे नाला गलत ढंग से बन रहा है नाला सिधाई न होकर रोड की जगह में बन रहा है। इस रोड की जगह में अतिक्रमण हो रहा है स्थाई निवासियों ने प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कर्यवाही की मांग की है।
बैठक में तहसीलदार रामाश्रय, कोतवाली बांगरमऊ के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, बेहटा थाना प्रभारी फूल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अशोक कुमार,खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा,नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक रवीन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण मलखान यादव सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here