उन्नाव।बार एसोसिएशन बांगरमऊ कार्यकारिणी चुनाव- 2025 की प्रक्रिया शनिवार को अधिवक्ताओं की सहमति से शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीकांत द्विवेदी , पूर्व अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार चौरसिया, सहायक उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र बाबू, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजीत शुक्ला, महामंत्री पद पर गिरीश कुमार अग्निहोत्री, छोटेलाल गौतम, कोषाध्यक्ष पद पर मुज्जमिल अहमद, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सयुक्त मंत्री पद पर राजकिशोर शुक्ला, आयुष शुक्ला, ब्रजेश कुमार, शादाब खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश चौरसिया और सहायक उपाध्यक्ष पर सुरेंद्र बाबू का एक एक नामांकन होने से इनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर तीन और अध्यक्ष सहित अन्य पदो पर दो- दो नामाकन दाखिल होने से चुनाव हो गया है। चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र शुक्ला ने बताया कि 23 दिसंबर को नामांकन की जांच और आपत्तियां एवं निस्तारण किया जाएगा। 24 दिसंबर को नामांकन वापसी की जायेगी। 28 दिसंबर को 11 से 3 बजे तक मतदान कराकर परिणाम घोषित किया जाएगा। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी राजमणि हंस मौजूद रहे। नामांकन के समय प्रतीक कटियार, सर्वोत्तम अवस्थी, अमित यादव, विपुल बाजपेई महमूद आलम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।