अमौली,फतेहपुर।यातायात सड़क सुरक्षा के प्रति जाफरगंज थाना क्षेत्र के मांझेपुर तिराहे पर राहगीरों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर यातायात व सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी।जिसके माध्यम से बिना हेलमेट से चल रहे वाहन सवारों को रोक कर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया व कई वाहनों का चालान कुछ को हिदायत देते हुए आगे से हेलमेट पहनने के बारे में बता कर हेलमेट अवश्य लगाए दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जाफरगंज थाना प्रभारी सुरेश कुमार सहित मय फ़ोर्स उपस्थित रहा!