स्कूल मे बच्चों को सिखाया गया CPR ताकि हम कर सके किसी के जीवन की रक्षा

0
20

उन्नाव।सर्दी के कारण हो रही हार्ट अटैक की घटनाओ को देखते हुए एक नर्सिंग स्कूल द्वारा सरोसी स्थित स्कूली बच्चों और मौजूद अध्यापको को सीपीआर देने का सही तरीका बताया गया। साथ ही आये हुए विशेषग्यो द्वारा हार्ट अटैक के लक्षण और उन्हें त्वरित प्राथमिक चिकित्सा कैसे दी जाए इसके बारे मे भी बताया गया। इसके बाद बारी बारी से विशेषज्ञ की मौजूदगी मे स्कूल के छात्रो नीरज, रूचि, सत्येंन्द्र आदि से सीपीआर की अभ्यास भी करवाया गया। वही आए हुए विशेषज्ञों ने छात्रों को यह भी बताया कि यदि कोई पानी में डूब जाए तो उसको प्राथमिक चिकित्सा कैसे दें अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाए और आप रास्ते से जा रहे हो तो उसे उसकी जान आप कैसे बचाये इसके बारे में भी विस्तार से विशेषग्यो द्वारा छात्रों को बताया गया। वहीं छात्रों ने कहा कि पूरे जीवन में यदि हम एक भी जान बचा लेते हैं तो यह हमारे जीवन की एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्नाव के एक्सल कॉलेज आफ नर्सिंग के सीपीआर विशेषज्ञ डॉ प्रदीप ने बताया कि आज सरोसी के आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर मे उनकी टीम ने CPR के बारे मे विस्तार से बताया।सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो दिल की धड़कन या सांस लेने में समस्या होने पर की जाती है। इसका उद्देश्य हृदय और फेफड़ों को काम करने में मदद करना होता है जब तक कि चिकित्सा सहायता न मिल जाए। उसके बाद छात्रों को बारी बारी से अभ्यास भी कराया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here