मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की हुई बैठक

0
34
Oplus_131072

कानपुर। मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उनके शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभाग को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


मएझलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने बैठक करते हुए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल के अर्न्तगत राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जाए साथ ही हाई-वे पर बने अवैध कट एवं टी जंक्शन पर सडक सुरक्षा के ऐसे उपाये किए जाये जिससे कोई भी वाहन अवैध रूप से अगल बगल न निकल सके। सर्विस रोड को जब राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडे तो 25 से 30 मीटर की ढ़ाल जरूर दिया जाए। कोहरे को देखते हुए साइन बोर्ड लागाया जाये। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेटो रिफलेक्टर टेप लगाया जाये ताकि रात्रि को चलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो सके। एक्सप्रेस वे पर गलीत तरीके से खडे वाहनो को हटाया जाये। मण्डलायुक्त ने संम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि विभिन्न अभियोगो में एक ही वाहन का तीन बार से ज्यादा चालान हुआ हो तो एसे वाहनो पर कार्यवाही की जाये। विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनो पर एफआईआर की कार्यवाही जरूर की जाये ताकि उल्टे दिशा में आने वाले वाहन चालाक ऐसी गल्ती न करे। इसके साथ ही परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को टेक्निकल टीम के साथ ब्रेक मैनिपुलेशन के संबंध में जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए है। समिति की बैठक में प्रमुख रूप से डीआईजी कानपुर परिक्षेत्र जोगिन्दर कुमार ,आरटीओ प्रवर्तन श्रीमती विदिशा सिंह, आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह समेत प्रवर्तन एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here